उद्धव ठाकरे ने किया CAA का समर्थन, बोले- पर महाराष्ट्र में लागू नहीं होगा NRC

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 01:18 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लागू नहीं करने का ऐलान किया है। उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में अपने इंटरव्यू में कहा कि अगर NRC लागू किया गया तो हिंदुओं और मुसलमानों दोनों के लिए नागरिकता साबित करना मुश्किल होगा और मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। उन्होंने 'नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर कहा कि यह नागरिकता छीनने वाला नहीं बल्कि देने के बारे में है।

PunjabKesari

बता दें कि शिवसेना ने लोकसभा में CAA पर मोदी सरकार का समर्थन किया था लेकिन राज्यसभा में पार्टी ने वाक आउट कर दिया था। उद्धव ठाकरे का बयान ऐसे समय में आया है जब CAA और NRC को लेकर शाहीन बाग पर पिछले काफी समय से विरोध प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शनकारी काफी समय से शाहीन बाग रास्ता बंद करके बैठे हुए हैं जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News