रेलवे का U-Turn, मसाज योजना को लिया वापस

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 08:44 PM (IST)

नई दिल्लीः रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों के लिए मसाज सेवा देने की अपनी योजना को शनिवार को रद्द कर दिया। इससे पहले भाजपा के एक सांसद ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर प्रस्ताव पर आपत्ति जतायी थी।
PunjabKesari
इंदौर के नवनिर्वाचित सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि महिला यात्रियों की उपस्थिति में यात्रियों को मसाज सेवाएं मुहैया कराना भारतीय संस्कृति के खिलाफ है।
PunjabKesari
रेलवे ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि इंदौर से शुरू होने वाली 39 ट्रेनों के यात्रियों को सिर, गर्दन और पैरों की मालिश की सुविधा प्रदान करने संबंधी प्रस्ताव को वापस ले लिया गया है।
PunjabKesari
बयान में कहा गया है कि इंदौर से शुरू होने वाली ट्रेनों में मसाज सेवाओं को प्रस्ताव पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल द्वारा शुरू किया गया था। जैसे ही यह प्रस्ताव पश्चिम रेलवे के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया, यह प्रस्ताव वापस लेने का फैसला किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News