मॉब लिंचिंग: केंद्र के दो मंत्रियों ने की अलवर घटना की निंदा

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 12:48 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र में सत्तारूढ़ राजग सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों ने राजस्थान के अलवर में कथित रूप से पीट पीट कर हत्या किए जाने की निंदा की है। दोनों मंत्रियों ने इसमें शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली राजग सरकार में मंत्री राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़ ने शनिवार को ट््वीट कर इस घटना की निंदा की। उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि ऐसी (पीट कर जान लेने की) घटनाएं अगर किसी के भी साथ और कहीं पर भी हो रही हैं, तो यह गैरकानूनी और गलत काम है। जो भी वहां के प्रशासन हैं, उन्हें तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने खुद वहां (अलवर) के अधिकारियों से बात की है। दो व्यक्ति गिरफ्तार हो चुके हैं और बाकी की तलाश जारी है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उदाहरण बनाया जाना चाहिए। अगर आपको किसी से कोई दिक्कत है तो आप कानून के तहत काम करें, कानून को आप हाथ में नहीं ले सकते।’
PunjabKesari
वहीं भाजपा के सहयोगी दल लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी इस घटना की निंदा की और राज्य सरकार से अपराधियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोजपा मांग करती है कि सभी राज्य सरकारें ऐसे मामलों से निबटने के लिए कड़े कानून बनाएं। अलवर की घटना बड़ी निंदनीय है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात अकबर खान और उसके दोस्त असलम अलवर जिले में लालवंडी के समीप जंगली रास्ते से दो गायें हरियाणा में अपने गांव ले जा रहे थे। पांच व्यक्तियों ने उन पर हमला कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News