छत्तीसगढ़ : कांकेर में पिकअप वैन पलटने से दो लोगों की मौत, 36 घायल
punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 01:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार को एक पिकअप वैन के पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अंतागढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खोमान सिन्हा ने बताया कि दुर्घटना अंतागढ़ पुलिस चौकी के तहत आने वाले पोडेगांव और लमकन्हार गांवों के बीच शाम को हुई, जब करीब 40 लोगों को लेकर वैन बरडेभाटा जा रही थी।
उन्होंने कहा, ‘‘एक समारोह के बाद बरडेभाटा लौट रही वैन एक मंदिर के समीप पलट गई। हादसे में वैन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 36 घायलों में से 10 की हालत गंभीर है और उन्हें कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'' मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस हादसे पर दुख जताया है और स्थानीय प्राधिकारियों को घायलों को हरसंभव सहायता मुहैया करने को कहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई, शराब बेचते कारिंदे को किया काबू

राष्ट्रपति मुर्मू से सिंगापुर के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुंदरेश मेनन ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

कैंडी, डोनट्स, आइसक्रीम खाने से भी हो सकता है कैंसर! अभी से कर लें Ultra- Processed Food से परहेज

अदालत के साक्ष्य कक्ष से नकद और सोना चुराने का आरोपी वकील गिरफ्तार