Pushpa 2 Sequences Cut: इस देश में पुष्पा 2 पर चली कैंची, हिंदू देवी-देवताओं के चलते 60 करोड़ का सीन हटाया
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 04:25 PM (IST)
नेशनल डेस्क: आज, 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2: द रूल दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले ही दिन शानदार कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी बीच सऊदी अरब में 'पुष्पा 2' फिल्म के कुछ अहम हिस्सों में कटौती की गई है। खबरों के मुताबिक, 'पुष्पा 2' फिल्म में 60 करोड़ रुपए वाला सीन को हटा दिया है।
सऊदी अरब में चली 'पुष्पा 2' पर कैंची
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब के सेंसर बोर्ड ने फिल्म के एक महत्वपूर्ण सीक्वेंस, "गंगम्मा जतारा" को बहुत अधिक काट दिया है। अधिकारियों ने कहा कि 'गंगम्मा जतारा' सीन में फिल्म के हीरो, अल्लू अर्जुन, इस सीन में देवी की तरह पोशाक पहने हुए हैं, जो उनके लिए एक आपत्ति का विषय था। इस सीन की कटाई से यह साफ होता है कि सऊदी अरब में फिल्म के कुछ हिस्सों पर खास ध्यान दिया गया है, विशेषकर हिंदू देवताओं से जुड़ी भावनाओं को लेकर। वहीं, फिल्म के मेकर्स ने प्रमोशन के दौरान इस सीक्वेंस को फिल्म की जान बताया था, और अल्लू अर्जुन की शानदार परफॉर्मेंस को भी हाईलाइट किया था। हालांकि, इस कटौती से फिल्म के अहम हिस्से को नुकसान पहुंचा है।
300 करोड़ लेकर अल्लू अर्जुन ने रचा इतिहास
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'पुष्पा 2' के लिए अल्लू अर्जुन को 300 करोड़ रुपए की भारी फीस दी गई है। यह रकम किसी बड़ी फिल्म के बजट से भी ज्यादा है, और अल्लू अर्जुन को सबसे महंगे एक्टर्स की लिस्ट में शामिल कर देती है। वहीं, रश्मिका मंदाना को 10 करोड़ रुपए और फहाद फासिल को 8 करोड़ रुपए फीस मिली है।
पुष्पा 2 का सेकंड हाफ?
'पुष्पा 2' का सेकंड हाफ पहले की तरह ऊर्जा से भरपूर शुरू होता है, लेकिन जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, इसकी गति धीमी होती जाती है। फिल्म में एक नया विलेन आता है, लेकिन विलेन्स का प्रभाव उतना दमदार नहीं है। फहाद फासिल के किरदार का आर्क भी कमजोर पड़ जाता है। हालांकि, क्लाइमेक्स में अल्लू अर्जुन की परफॉर्मेंस बेहद शानदार होती है, और दर्शकों को रोमांचक अनुभव मिलता है। फिल्म की लंबाई थोड़ी बढ़ी हुई लगती है, लेकिन कुल मिलाकर 'पुष्पा 2' एक मास एंटरटेनर साबित होती है, जैसा कि ट्रेलर और प्रमोशन में वादा किया गया था।