पटना में दिल दहला देने वाली घटना, घर में घुसकर दो मासूम बच्चों को जिंदा जलाया
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 09:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बिहार की राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अज्ञात अपराधियों ने एक घर में घुसकर दो मासूम बच्चों को कमरे में बंद कर आग के हवाले कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 14 वर्षीय अंजलि कुमारी और 12 वर्षीय अंशु के रूप में हुई है।
परिवार के अनुसार, दोनों बच्चे स्कूल से लौटने के बाद घर में आराम कर रहे थे। घटना के समय उनके माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे। पिता ललन गुप्ता सचिवालय में प्राइवेट कर्मचारी हैं, जबकि मां एम्स में सुरक्षाकर्मी के तौर पर कार्यरत हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक घर से धुआं उठता देखा गया, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जानीपुर थाना पुलिस और फुलवारी शरीफ के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी (SDPO) दीपक कुमार ने आग पर काबू पाया और जांच शुरू की।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्चों को कमरे में बंद कर जानबूझकर आग लगाई गई। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।
फिलहाल, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस वीभत्स घटना ने न केवल इलाके में बल्कि पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस जघन्य अपराध के पीछे के कारण और आरोपियों का खुलासा किया जाएगा।