Road Accident: तेज रफ्तार दो बाइक सवारों की आमने-सामने हुई टक्कर, 2 युवक की दर्दनाक मौत, 1 घायल
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 10:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देवरिया जिले के मिश्रौली गांव के पास मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। यह दर्दनाक घटना तब हुई जब दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना रात करीब 11 बजे कंचनपुर-गोरयाघाट मार्ग पर हुई। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के गोरयाघाट गाँव के रहने वाले राजू गोंड (24) और अंकित गोंड (25) कुछ काम निपटाकर अपने घर लौट रहे थे। उसी समय, बरियारपुर थाना क्षेत्र के बेलवनिया उपाध्याय गांव का राजन प्रसाद (26) दूसरी दिशा से तेज रफ्तार से आ रहा था। मिश्रौली गांव के पास एक मंदिर के सामने दोनों बाइकें आपस में टकरा गईं।
दो की मौके पर ही मौत
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजू गोंड और राजन प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। अंकित गोंड इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। रामपुर कारखाना थाने के प्रभारी अभिषेक कुमार राय ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है। इस घटना के बाद से दोनों गांवों में शोक का माहौल है।