भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ के दो जवानों पर हमला, हथियार छीने

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 12:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क : अपने मवेशियों का पीछा करते हुए भारतीय सीमा में घुसे बांग्लादेशी किसानों ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों पर हमला किया और कथित तौर पर उनके हथियार छीन लिए। एक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक, घटना रानीताला थाना क्षेत्र में निर्मलचर सीमा चौकी के पास उस समय हुई जब 35वीं बटालियन के दो जवान गश्त कर रहे थे। बांग्लादेशी किसानों के एक समूह को पशुओं का पीछा करते हुए भारतीय सीमा में आते देखकर जवानों ने उन्हें रोक लिया। बीएसएफ ने बयान में कहा कि जल्द ही बांग्लादेश से सैकड़ों लोग भारत की सीमा में आ गए और जवानों पर डंडों से हमला कर दिया।

बयान में कहा गया कि बांग्लादेशी बीएसएफ जवानों के हथियार छीनकर वापस भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बीएसएफ ने कहा कि इस घटना के बारे में ‘बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश' (बीजीबी) को अवगत कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News