ट्रिपल तलाक को लेकर आमने-सामने आए 2 बड़े वकील!

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 02:02 PM (IST)

नई दिल्ली: देश के 2 बड़े वकील राम जेठमलानी और कपिल सिब्बल फिर से आमने-सामने आ गए हैं। ये दोनों ट्रिपल तलाक के मामले में अपने-अपने पक्षों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दलीलें पेश कर रहे हैं। इस पूरे मामले में राम जेठमलानी पीड़ितों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं, तो कपिल सिब्बल ट्रिपल तलाक के समर्थकों की ओर से । जेठमलानी इस मामले में पीड़ित सायरा बानों की तरफ से कोर्ट में पेश हुए हैं। इस पूरे मामले को लेकर ट्विटर पर भी लोग अपनी राय रख रहे हैं।


जाने माने सैफोलॉजिस्ट और राजनीतिक विश्लेषक यशवंत देशमुख ने लिखा कि डेस्टिनी सभी को एक मौका देती है। देखिए, जेठमलानी ट्रिपल तलाक की पीड़ितों की लड़ाई लड़ रहे हैं, तो सिब्बल ट्रिपल तलाक के पक्ष में। इसी मामले में मिन्हाज मर्चेंट लिखते हैं कि कपिल सिब्बल ट्रिपल तलाक के पक्ष में जोरदार तरीके से अपनी बात रख रहे हैं। वो ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वकील हैं। किसी को कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। ट्रिपल तलाक के इस मामले से पहले भी दोनों कई मामलों में आमने-सामने की बहस कर चुके हैं। जिसमें दोनों ने ही कई बार बाजी मारी है, तो दोनों ही को एक-दूसरे के खिलाफ हार भी मिली है। अब देखना ये है कि ट्रिपक तलाक पर सुप्रीम कोर्ट किसकी दलील से ज्यादा सहमत होता है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News