टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वांरट, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 01:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसके कारण उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। यह मामला करीब 23.36 लाख रुपए से जुड़ा है, जिसे उथप्पा की कंपनी ने कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट में जमा नहीं किया।

रॉबिन उथप्पा सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हिस्सेदार हैं और कंपनी के संचालन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। आरोप है कि इस कंपनी ने कर्मचारियों के पीएफ का योगदान तो काटा, लेकिन वह रकम कर्मचारियों के पीएफ खातों में जमा नहीं की। यह रकम लगभग 23 लाख रुपये बताई जा रही है।

उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
इस मामले को लेकर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त शदाक्षरा गोपाल रेड्डी ने उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कर्मचारियों ने शिकायत की थी कि हर महीने उनकी सैलरी से पीएफ काटा जाता था, लेकिन वह पैसा उनके खातों में जमा नहीं हो पाया। रॉबिन उथप्पा की तरफ से फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला 4 दिसंबर को दर्ज किया गया था।
PunjabKesari
रॉबिन उथप्पा का करियर 
उथप्पा ने 2022 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। उन्होंने भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं। वह 2007 में टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे और आईपीएल में भी कई टीमों का हिस्सा रहे थे। यह मामला उथप्पा के लिए एक बड़ी मुसीबत बन सकता है, और उनके ऊपर धोखाधड़ी का आरोप भी लगा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News