'BJP के पास न तो CM फेस है और न ही कोई टीम', दिल्ली की सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारकर बोले केजरीवाल

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 03:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 38 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। अब तक पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास न तो मुख्यमंत्री का चेहरा है, न ही कोई टीम, और न ही कोई योजना है।

केजरीवाल ने बीजेपी को घेरा
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, "बीजेपी का एक ही नारा है – 'केजरीवाल को हटाओ'। अगर उनसे पूछा जाए कि पिछले 5 सालों में क्या किया, तो उनका जवाब होगा - 'केजरीवाल को गालियां दीं।' केजरीवाल ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली के विकास के लिए पूरी तरह से तैयार है। उनके पास दिल्लीवालों के लिए स्पष्ट विजन और योजनाएँ हैं, और वह इन योजनाओं को लागू करने के लिए एक अच्छी टीम तैयार कर चुके हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि दिल्ली के लोग अब काम करने वालों को वोट देंगे, न कि उन लोगों को जो केवल आलोचना करते हैं।
 

सिसोदिया का बीजेपी पर हमला
अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया ने भी AAP के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी पर निशाना साधा। सिसोदिया ने कहा, "आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में है। हम जनता से यह अपील कर रहे हैं कि हमें 5 और साल दिए जाएं, ताकि हम शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, और पानी जैसे मुद्दों पर किए गए अच्छे कामों को और आगे बढ़ा सकें।" उन्होंने बीजेपी को भ्रमित बताया और कहा कि उनके पास न तो कोई मुद्दा है, न कोई नेता, और न ही दिल्लीवालों के लिए कोई उम्मीद।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News