ट्विटर ने चुनाव आयोग की पहल का किया स्वागत, पेश की नई ईमोजी

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 10:00 PM (IST)

नई दिल्लीः सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने शुक्रवार को अपने मंच पर आने वाले चुनावों के लिए एक नए इमोजी को पेश किया और इसी के साथ चुनाव आयोग के जागरुकता कार्यक्रम का स्वागत किया है। ट्विटर ने एक बयान में कहा कि वह चुनाव से जुड़ी चर्चाओं को आगे रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

ट्विटर इंडिया चुनाव आयोग के ‘स्वीप’ का अपने मंच पर स्वागत करता है। उसने चुनाव के लिए एक विशेष इमोजी (भावनात्मक संकेत चिन्ह) भी शुरू किया है। इसका मकसद चुनाव से जुड़ी बातचीत में अच्छे संवाद और हिस्सेदारी को प्रोत्साहित करना है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक करना भी।


चुनाव आयोग ने एक ‘प्रक्रियाबद्ध मतदाता शिक्षा और चुनावी हिस्सेदारी’ (स्वीप) कार्यक्रम शुरू किया है। यह नागरिकों को उनके चुनावी अधिकारों, जिम्मेदारियों और प्रक्रिया के बारे में उनकी जागरुकता को बढ़ाने के लिए चलाया जाने वाला एक प्रचार अभियान है। चुनाव आयोग ने होली के मौके पर देश के लोकसभा चुनावों के लिए पहला विज्ञापन निकाला है। इन लोकसभा चुनावों के लिए उसने हैशटैग ‘देश का महात्योहार’ शुरू किया है।      

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News