ट्विटर पर उड़ा राहुल गांधी का मजाक, यूजर्स ने कहा- ‘पप्पू हो तुम’(Pics)
punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2016 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने भकूंप वाले बयान काे लेकर ट्विटर पर छाए हुए हैं। राहुल ने कहा था कि जब मैं संसद में बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा। इसके बाद से ही उनके इस बयान का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है।
जानें यूजर्स के कमेंट्सः-
1) @PalParjapat
बातों से भूकंप लाने का काम तो कोई पप्पू ही कर सकता है इसी लिए तो #पप्पू_हो_तुम
2) @Mahakal_Sena
भूकंप से राहुल गांधी का पुराना नाता है, दादी ने इमरजेंसी का तो मम्मी ने घोटाले का भूकंप दिया।
3) @jpmeeradubey74
कोई इनका ट्विटर अकाउंट "हिलाके" चला गया और ये जनाब है की भूकंप लाने की सोच रहे हैं। सच में लल्लू होने के साथ साथ एकदम #पप्पू_हो_तुम
4) @hbounthiyal
मे तो आजकल पप्पू का भाषण आते ही घर से बाहर निकल जाता हू, ना जाने कब भूकंप आ जाए.. ये बनेगे देश के प्रधानमंत्री, हा हा हा
5) @Rahulkasaudhan7
जापान में आये भूकम्प के झटके..जापान ने दी भारत को चेतावनी..कहा #Pappu का बोलना बन्द करे भारत..वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहे।
6) @Shining_Roy
अगर हो झूठे ओर मककार तो कांग्रेसी हो तुम,
गर बाकी कांग्रेसी पर बोझ हो तो #पप्पू_हो_तुम
7) @rinkukurali
पप्पू - मम्मी तुम मुझे संसद में बोलने क्यूं नहीं देती हो मैं भूकंप ला सकता हूँ,
सोनिया - निकम्मे साउथ की मुवी देखना कम करदे।
8) @nehra858
टीचर: बताओ कांग्रेस की स्थापना किसने की?
छात्र: स्थापना का तो पता नहीं, पर विसर्जन पप्पू ही करेगा।
9) @bannaharsh7773
मत उड़ाया करो राहुल गांधी की इतनी हँसी यारों,
मूर्खों का भी तो आदर्श होना चाहिए कोई ना कोई..।
10) @prince_agra
जब_मैं_छोटा_बच्चा_था मैं गोदी गोदी करता था.
अब जो मैं बड़ा हो गया बस #मोदी मोदी करता हूं !