ट्विटर ने 1 घंटे तक बंद रखा रविशंकर प्रसाद का अकाउंट, कहा-कंपनी की पॉलिसी का किया उल्लंघन

punjabkesari.in Friday, Jun 25, 2021 - 04:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद का ट्विटर अकाउंट करीब एक घंटे के लिए ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया। रविशंकर प्रसाद ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। रविशंकर प्रसाद ट्वीट किया कि ट्विटर ने मेरे अकाउंट का एक्सेस एक घंटे तक बंद रखा और इसके लिए अमेरिका के Digital Millennium Copyright Act के उल्लंघन का हवाला दिया।

PunjabKesari

केद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में दो स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। पहले स्क्रीनशॉट में ट्विटर ने कारण बताया जिसके कारण विशंकर प्रसाद का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किया था। वहीं दूसरे स्क्रीनशॉट में अकाउंट एक्सेस मिल जाने की जानकारी दी गई।

PunjabKesari

वहीं ट्विटर की तरफ से कहा गया कि केंद्रीय मंत्री ने कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन किया था। ट्विटर ने कहा कि आपका अकाउंट ब्लॉक किया जा रहा है क्योंकि आपके ट्वीटर अकाउंट पर एक कंटेंट की पोस्टिंग को लेकर हमें डिजिटल मिल्लेनियम कॉपीराइट एक्ट के तहत शिकायत मिली है।

PunjabKesari

ट्विटर ने कहा कि हम कॉपीराइट नियमों को बनाए रखने के लिए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इन नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले का अकाउंट सस्पेंड किया जा सकता है। अगर आपको अपना अकाउंट अनलॉक करवाना है तो ट्विटर के कॉपीराइट नियमों की समीक्षा करनी होगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News