एग्जिट पोल पर नहीं, जनता के सर्वेक्षण पर विश्वास करें...बोले टीएमसी नेता शांतनु सेन

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 11:03 PM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के बारे में एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों को खारिज करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि उसे जनादेश पर भरोसा है। अधिकतर एग्जिट पोल ने अनुमान जताया है कि राज्य में भाजपा को तृणमूल कांग्रेस से अधिक सीटें मिलेंगी। 

तृणमूल कांग्रेस के नेता शांतनु सेन ने दावा किया, ‘‘ज्यादातर एग्जिट पोल ने 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का अनुमान जताया था। लेकिन हम सभी जानते हैं कि वास्तविक परिणाम क्या थे - तृणमूल कांग्रेस ने दो-तिहाई बहुमत हासिल किया। हम ओपिनियन पोल या एग्जिट पोल पर नहीं, बल्कि जनादेश पर विश्वास करते हैं। तृणमूल कांग्रेस राज्य में 30 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतेगी।'' 

तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय, जो लगातार चौथी बार दमदम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, ने भी एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों को खारिज कर दिया। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भी एग्जिट पोल को ज्यादा महत्व देने से इनकार कर दिया। 

माकपा नेता सुजान चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘ज्यादातर मौकों पर एग्जिट पोल या ओपिनियन पोल मेल नहीं खाते। इसलिए, मुझे लगता है कि हमें चार जून को घोषित होने वाले वास्तविक परिणामों का इंतजार करना चाहिए।'' हालांकि, भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया, ‘‘भाजपा को शानदार जीत मिलेगी। लोग तृणमूल कांग्रेस के कुशासन का मुंहतोड़ जवाब देंगे।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News