NCP नेता ने खोली पोल- खास भारत यात्रा पर क्यों आ रहे ट्रंप ?

Wednesday, Feb 19, 2020 - 02:27 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  भारत सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा की बड़े जोर-शोर से तैयारियां कर रही। दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है कि ट्रंप की भारत यात्रा का एकमात्र एजेंडा अपना स्वार्थ है । उनका कहना है कि अमेरिका में इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के मद्देनजर ही ट्रंप भारत का खास दौरा कर रहे हैं। वह भारत यात्रा की आड़ में अपना  निजी हित साधना चाहते हैं।

शरद पंवार की नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) ने ट्रंप की भारत यात्रा को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव केरे लिए प्रचार का साधन मात्र बताया है । महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री व NCP  के प्रवक्ता नवाब मलिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया है कि ट्रंप भारत यात्रा इस वर्ष नवंबर में होने वाले चुनाव में जीत के लिए कर रहे हैं। इस यात्रा से वह अमेरिका में बसे भारतीयों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इस बात से अच्छी तरह से अवगत हैं कि ट्रंप का भारत यात्रा का एजेंडा क्या है।

बता दें कि ट्रंप अपनी पत्नी के साथ 24-25 फरवरी को भारत दौर पर आ रहे हैं और अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में एक बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम हाऊदी मोदी की तर्ज पर ही होगा जो पिछले साल सितम्बर में पीएम मोदी के लिए टेक्सास में आयोजित किया गया था। सूत्रों ने बताया कि ट्रंप की ये विशेष यात्रा है। वे इसके बाद न पाकिस्तान और न ही फगानिस्तान जाएंगे।

सूत्रों का कहना है कि आशा है कि  ट्रंप भारत दौरे के बाद वापस सीधा वॉशिंगटन लौट जाएंगे। गौरतलब है कि ट्रंप भारत दौरे को लेकर बेहद उत्सुक दिख रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि वे अपने भारत दौरे की तैयारी कर रहे हैं जहां लाखों लोग उनका स्वागत करने को तैयार हैं।

 

 

Tanuja

Advertising

Related News

''मेरी बेटी-दामाद ने विश्वासघात किया, उन्हें नदी में फेंक दो'', महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता की वोटरों से अपील

''हर भारतीय की आवाज ने मुझे बहुत कुछ सिखाया'', भारत जोड़ो यात्रा की दूसरी वर्षगांठ पर बोले राहुल गांधी

ट्रंप ने कहा- PM मोदी ''शानदार व्यक्ति''", अमेरिका यात्रा दौरान करेंगे मुझसे मुलाकात, आयात शुल्क बारे भी की टिप्पणी

सिंगापुर की बड़ी रियल एस्टेट कंपनी ने भारत में निवेश को लेकर किया खास ऐलान

आज 2 दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह, परिवर्तन यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

जयराम रमेश बोले- ‘भारत जोड़ो यात्रा'' कांग्रेस के लिए थी बड़ी ‘बूस्टर खुराक''

“राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ”, BJP नेता की सरेआम धमकी

अगर आप भी करते हैं Online Payment, UPI में अगले हफ्ते होने जा रहा बड़ा बदलाव, जानें क्या मिलेगा खास

PM मोदी के जन्मदिन पर Italy से आया खास संदेश, जानें क्या बोलीं Georgia Meloni

''भारत आने का यह सही समय'', वैश्विक सेमीकंडक्टर नेताओं से बोले पीएम मोदी