UPI में हो गया इतना बड़ा बदलाव, अब बैठे-बैठे कर सकेंगे इतने लाख तक का पेमेंट
punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2024 - 09:13 PM (IST)
नई दिल्लीः अगर आप भी यूनिपाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल करते हैं। यूपीआई में जल्द ही एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। सरकार ने सर्कुलर में कहा था कि टैक्सपेयर्स जल्द ही यूपीआई से 5 लाख रुपये तक का टैक्स पेमेंट कर सकते हैं। पहले ये लिमिट बहुत कम थी। यह बदलाव लाखों टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी राहत देगी। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने देश के लाखों टैक्सपेयर्स की मदद करने के लिए UPI का उपयोग करके टैक्स पेमेंट के लिए लेन-देन की सीमा बढ़ा दी है।
एनपीसीआई की ओर से सर्कुलर 24 अगस्त 2024 को जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि यूपीआई एक पसंदीदा भुगतान पद्धति के रूप में उभर रहा है, इस कारण खास कैटेगरी के लिए UPI में हर ट्रांजेक्शन लिमिट को बढ़ाने की आवश्यकता है। सर्कुलर में आगे कहा गया कि संस्थाओं के लिए UPI में हर लेनदेन लिमिट टैक्स पेमेंट के लिए बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है।
NPCI ने बैंकों को दिया निर्देश
NPCI ने बैंकों, पेमेंट्स सर्विस प्रोवाइडर्स और यूपीआई ऐप से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सत्यापित व्यापारियों की एमसीसी 9311 कैटेगरी के लिए लेनदेन की सीमा बढ़ाई जानी चाहिए। एनपीसीआई ने कहा कि टैक्सपेयर्स को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि टैक्स भुगतान कैटेगरी के लिए बढ़ी हुई सीमा के लिए पेमेंट मोड के रूप में UPI सक्षम है।
कब तक लागू होगी ये लिमिट?
NPCI ने बैंक, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स और UPI ऐप से कहा है कि 15 सितंबर तक टैक्स पेमेंट लिमिट की बढ़ी हुई सीमा को लागू करने के लिए कहा है। इसका मतलब है कि 16 सितंबर तक 5 लाख रुपये टैक्स पेमेंट करने के लिए यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही, व्यक्ति अब अन्य कैटेगरी के लिए भी प्रति लेन-देन 5 लाख रुपये तक का UPI भुगतान कर सकते हैं।
इन सर्विसेज के लिए भी कर सकते हैं 5 लाख तक का पेमेंट
5 लाख रुपये तक यूपीआई पेमेंट हॉस्पिटल और एजुकेशन संस्थान, IPO और RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम्स के लिए भी कर सकते हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि यह कुछ ही लेनदेन पर ही लागू होगी। इसके अलावा, आपको अपने बैंक और UPI से चेक करना होगा कि वे कितने तक की लिमिट की अनुमति दे रहे हैं।
किन सर्विस पर कितनी लिमिट?
ज्यादातर पीअर टू पीअर लेनदेन के लिए 1 लाख रुपये तक की UPI लिमिट दी गई है। हालांकि ये बैंक तय करते हैं कि उनकी यूपीआई लिमिट कितनी होगी। जैसे इलहाबाद बैंक 25000 रुपये तक यूपीआई पेमेंट करने की लिमिट देती है। वहीं एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक 1 लाख रुपये की लिमिट तय कर रखे हैं। वहीं कैपिटल मार्केट, कलेक्शन, इंश्योरेंस और विदेशी लेनदेन के लिए यूपीआई की लिमिट 2 लाख रुपये तक की है।