ट्रंप की टैरिफ स्पीच में 5 बार भारत का जिक्र, बोले- "India very very tough, PM मोदी हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे"
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 02:45 PM (IST)

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 को व्हाइट हाउस के रोज गार्डन से अपने ऐतिहासिक भाषण "लिबरेशन डे स्पीच" में भारत सहित कई देशों पर नए टैरिफ लगाने का ऐलान किया। ट्रंप ने भारत पर 26% "रिसीप्रोकल टैरिफ" (पारस्परिक शुल्क) लगाने का आदेश जारी किया, जबकि उन्होंने भारत पर 52% टैरिफ लगाने का दावा किया था। अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने 5 बार भारत का उल्लेख किया और कहा: "भारत, बहुत, बहुत सख्त है। बहुत, बहुत सख्त (India, very, very tough. Very, very tough)। प्रधानमंत्री मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा, 'आप मेरे दोस्त हैं, लेकिन आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं।'"
ट्रंप ने अपनी स्पीच में भारत की उच्च आयात शुल्क नीति को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत से आयात होने वाले सामानों पर सिर्फ 2.5% शुल्क लगाता है, जबकि भारत अमेरिकी सामानों पर 70% से अधिक टैरिफ लगाता है। ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार में भेदभाव करता है और कई तरह के गैर-टैरिफ बाधाएं (Non-Tariff Barriers) लगाकर अमेरिकी व्यापार को नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि यह नया टैरिफ अमेरिका के हितों की रक्षा करेगा और अन्य देशों को समान शर्तों पर व्यापार करने के लिए मजबूर करेगा। "आज 2 अप्रैल 2025 को इतिहास में 'लिबरेशन डे' के रूप में याद किया जाएगा। यह वह दिन है जब अमेरिका ने अपने उद्योग को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया और अन्य देशों द्वारा लगाए गए अनुचित व्यापारिक नियमों के खिलाफ खड़ा हुआ।"
भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नई टैरिफ नीति का विश्लेषण किया जा रहा है और जल्द ही उचित प्रतिक्रिया दी जाएगी। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अगर अमेरिका को संतोषजनक समाधान मिले, तो ट्रंप प्रशासन इस टैरिफ में संशोधन कर सकता है । विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप ने 52% के बदले 26% टैरिफ लगाकर बातचीत का रास्ता खुला रखा है । अगर भारत कूटनीतिक रूप से इस मुद्दे को हल करता है, तो अमेरिका इस शुल्क को कम कर सकता है।