ट्रंप ने H-1B वीजा वाले कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर, भारतीयों को झटका

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2017 - 11:51 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा कार्यक्रम की समीक्षा की बात करने वाले एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए है जिसमें कहा गया है कि इन वीजा का इस्तेमाल अमेरिकी कर्मियों की जगह अन्य कर्मियों की भर्ती करने के लिए नहीं होना चाहिए और ये वीजा सबसे कुशल एवं सर्वाधिक वेतन प्राप्त करने वाले प्रार्थियों को दिया जाना चाहिए। ट्रंप ने भारतीय तकनीकी पेशेवरों के बीच लोकप्रिय कार्यक्रम को निशाना बनाने वाले आदेश पर स्नैप ऑन इंक कंपनी के विस्कॉन्सिन के केनोशा में स्थित मुख्यालय में मंगलवार को इस आदेश पर हस्ताक्षर किए।

ट्रंप ने शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करने से पहले कहा, ‘‘इस समय सभी पृष्ठभूमियों के अमेरिकी कर्मियों की जगह अन्य देशों से लाए गए कर्मियों को कम वेतन देकर उसी नौकरी पर रख कर हमारी आव्रजन प्रणाली का दुरपयोग किया जा रहा है।’’  उन्होंने कहा कि यह आदेश ‘‘वीजा दुरुपयोग’’ को समाप्त करने के लिए लंबे समय से लंबित सुधार शुरू करने की दिशा में पहला कदम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News