'भारत की अहमियत समझने लगे हैं ट्रंप'

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 12:39 PM (IST)

वाशिंगटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीका दौरे पर हैं। इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने भारत को दरकिनार करने संबंधी खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि विश्व में इसकी अहमियत को अमरीकी राष्ट्रपति समझने लगे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'यह कहना गलत होगा कि ट्रंप प्रशासन भारत की उपेक्षा कर रहा है या उसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।

असल में अमरीका भारत की प्रशंसा करता है। मुझे लगता है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मानते हैं कि भारत अच्छे उद्देश्यों के लिए काम कर रहा है।'अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या चीन के प्रति ट्रंप प्रशासन के झुकाव के चलते भारत-अमरीका संबंधों में दूरी आ गई है? इस पर उन्होंने कहा कि हमें प्रशासन में आए सिर्फ 6 महीने हुए हैं और इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच दो बार फोन पर बातचीत हो चुकी है। इससे साफ है कि दोनों देश किस तरह आपसी संबंध बढ़ाने के इच्छुक हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News