बड़ी भूल: राजोरी में फहराने से पहले गिरा तिरंगा

punjabkesari.in Saturday, Jan 26, 2019 - 02:07 PM (IST)

राजोरी (अमित शर्मा) : गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राजोरी में एक बड़ी भूल सामने आई। जिस समय जिला मजिसट्रेट द्वारा तिरंगा फहराया जाना था ठीक उसी वक्त रस्सी टूट जाने से देश की आन तिरंगा नीचे गिर गया। उसके बाद बिना तिरंगे के ही कार्यक्रम संपन्न किया गया।

PunjabKesari

 जम्मू के राजौरी जिले में 70वे गणतंत्र दिवस के मौके पर जब डीसी राजोरी मोहम्मद एजाज असद सलामी देने लगे और झंडारोहण करने लगे तब रस्सी खींचते समय तिरंगा जमीन पर आ गिरा। हांलाकि फौरन ध्वज को उठा लिया गया, और फिर अलग से पाइप लगा कर उस पर तिरंगे को लगाया गया। गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के कार्यक्राल के दौरान भी ऐसा ही वाक्य सामने आ चुका है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News