ट्रायम्फ ने हार्ले-डेविडसन को पीछे छोड़ा, बिक्री में बढ़ोतरी

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2024 - 06:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क : ब्रिटिश मोटरसाइकिल कंपनी ट्रायम्फ ने भारत में अमेरिकी कंपनी हार्ले-डेविडसन को पीछे छोड़ दिया है। दोनों कंपनियों ने भारतीय वाहन निर्माताओं के साथ साझेदारी की है। ट्रायम्फ ने पिछले साल जुलाई में बजाज ऑटो के साथ मिलकर स्पीड 400 मोटरसाइकिल की बिक्री शुरू की, जो बजाज के पुणे स्थित प्लांट में बनाई गई। इसके बाद अक्टूबर में स्क्रैम्बलर 400 एक्स भी बाजार में आई।

31 अगस्त तक ट्रायम्फ ने इन दोनों बाइकों की 35,348 इकाइयां बेची हैं। वहीं, हार्ले-डेविडसन ने जुलाई में हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी करके एक्स 440 की बिक्री शुरू की, लेकिन उसने सिर्फ 18,796 यूनिट ही बेची हैं, जो ट्रायम्फ की बिक्री का आधा है। हीरो ने मावरिक 440 की केवल 3,306 यूनिट बेची हैं।

विश्लेषकों के अनुसार, ट्रायम्फ की सफलता के तीन मुख्य कारण हैं। एक उद्योग विश्लेषक के मुताबिक, एक्स 440 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत ₹2.29 लाख से ₹2.69 लाख तक है। यह उन खरीदारों को ध्यान में रखकर बनाया गया था जो कम कीमत में प्रीमियम हार्ले अनुभव चाहते थे और ज्यादातर शहरी सवार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News