सब्जियों-दालों और फलों के दाम घटे, थोक महंगाई में मामूली बढ़ोतरी
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 06:21 PM (IST)
नेशनल डेस्क : भारत में खुदरा महंगाई नवंबर 2024 में घटकर 5.48% हो गई है। इससे पहले अक्टूबर में यह 6.21% थी। फूड इंफ्लेशन भी कम होकर 9% रह गई, जो अक्टूबर में 10.9% थी।
यह तीसरा महीना है जब खुदरा महंगाई दर 5% से ऊपर बनी हुई है, जबकि इसे 2% से 6% के बीच होना चाहिए। रिजर्व बैंक का लक्ष्य इसे 4% पर रखने का है। नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) के मुताबिक, सब्जियों, दालों, फलों, दूध और अन्य खाद्य उत्पादों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।
दूसरी ओर, थोक महंगाई (Wholesale Inflation) अक्टूबर में बढ़कर 2.36% हो गई। सितंबर में यह 1.84% थी। थोक महंगाई बढ़ने की मुख्य वजह खाद्य वस्तुओं की ऊंची कीमतें हैं। आलू, प्याज जैसी सब्जियों की कीमतों में भारी वृद्धि हुई, जिसका कारण मॉनसून में देरी से फसलों को हुआ नुकसान है। विनिर्मित वस्तुओं की महंगाई दर में भी 1.5% का इजाफा हुआ है। हालांकि ईंधन और बिजली के दाम घटे, जिससे इस श्रेणी की महंगाई दर -5.79% रही।