तेलंगाना में पुलिस ने 100 किलोमीटर तक पीछा कर एम्बुलेंस चोर को पकड़ा

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 12:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क : हैदराबाद के निकट हयात नगर से शनिवार को एक एम्बुलेंस चुराने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति को तेलंगाना के नलगोंडा जिले में करीब 100 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पकड़ लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है और उसने सुबह एक अस्पताल से 108 एम्बुलेंस सेवा का वाहन चुराया और सायरन बजाते हुए उसे हैदराबाद-विजयवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेकर गया।

पुलिस ने बताया कि पीछा करने के दौरान एक सहायक उपनिरीक्षक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस चोरी की सूचना मिलने के बाद रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न थानों के पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News