तृणमूल सांसद ने राहुल गांधी पर निशाना साधने के लिए मेघालय की रैलियाों की तस्वीरें साझा कीं
punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 11:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क : तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बुधवार को दो तस्वीरें साझा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा । इन तस्वीरों से उन्हें कथित रुप से यह जतलाना था कि मेघालय में राहुल गांधी की चुनावी रैली में भीड़ नहीं जुटी जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की सभा खचाखच भरी थी।
गांधी ने बुधवार को एक रैली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना ‘धौंसपट्टी दिखाने वाले' छात्र से की और तृणमूल कांग्रेस पर भाजपा की मदद करने का आरोप लगाया।
ओ'ब्रायन ने रैलियों की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मेघालय में आज दो रैलियों की कहानी : कांग्रेस की रैली को राहुल ने संबोधित किया। तृणमूल की रैली को ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने संबोधित किया। हां, अब आप जान गये होंगे कि कुछ लोग क्यों हमसे इतना परेशान हो जाते हैं?'' मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव है।