राजस्थान में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया, प्रियंका गांधी का रिएक्शन आया सामने, जानें क्या बोली
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 03:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने वाली घटना ने देश को फिर से शर्मसार कर दिया है। वीडियो सामने आने के बाद इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी ने इस घटना को लेकर गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया है। वहीं सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि घटना में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस घटना पर कहा आशा है कि पीड़िता को जल्द न्याय मिलेगा और घटना को अंजाम देने वालों को सख्त सजा मिलेगी।
महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में त्वरित व सख्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों को सजा दिलाना अति आवश्यक है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 2, 2023
राजस्थान सरकार ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ़्तारी की है व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलाने की घोषणा की है।
आशा है कि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय… https://t.co/uZEzZV3lwS
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में त्वरित व सख्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों को सजा दिलाना अति आवश्यक है। राजस्थान सरकार ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ़्तारी की है व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलाने की घोषणा की है।'' उन्होंने कहा, ‘‘आशा है कि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा और इस नृशंस घटना को अंजाम देने वालों को सख्त सजा मिलेगी।''
पीड़ित महिला से मिले गहलोत
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में 21 वर्षीय एक आदिवासी महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चार अन्य को हिरासत में लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस घटना की विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने आलोचना की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतापगढ़ जाकर पीड़ित महिला और उसके परिजनों से मुलाकात की।