Train के जनरल कोच में मिला खजाना, चांदी की सिल्लियां देख सुरक्षाबलों के उड़े होश!

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 10:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क। झांसी रेलवे स्टेशन पर समता एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रहे एक युवक को 91 किलो चांदी के साथ गिरफ्तार किया गया। वह चांदी की सिल्लियों और आभूषणों को बोरियों में भरकर ले जा रहा था। रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने युवक को पकड़ लिया और जीएसटी विभाग ने चांदी जब्त कर ली।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

बुधवार को GRP और RPF को सूचना मिली थी कि समता एक्सप्रेस में चांदी की तस्करी की जा रही है। जैसे ही ट्रेन झांसी स्टेशन पहुंची GRP प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह और RPF प्रभारी रवींद्र कौशिक ने अपनी टीम के साथ ट्रेन के सभी डिब्बों की तलाशी ली।

युवक ने दी थी भागने की कोशिश

जब पुलिस जनरल कोच में जांच कर रही थी तब एक युवक घबराकर शौचालय की ओर भागने लगा। इस पर पुलिस को शक हुआ और उसे पकड़कर पूछताछ की गई। थोड़ी देर में उसने सारी सच्चाई उगल दी। पुलिस ने युवक को सामान समेत ट्रेन से नीचे उतारा और उसे थाने ले गई।

 

यह भी पढ़ें: तीन दिन Smartphone के बिना रहने से मेंटल हेल्थ में हो सकता है सुधार, नई स्टडी में हुआ खुलासा

 

91 किलो चांदी देखकर हैरान रह गई पुलिस

जब पुलिस ने बोरियां खोलीं तो उनमें चांदी की बड़ी-बड़ी सिल्लियां और कुछ आभूषण मिले। कुल मिलाकर 91 किलो चांदी बरामद हुई। युवक ने बताया कि उसे नागपुर से चांदी लेकर मथुरा जाना था।

कौन है पकड़ा गया युवक?

गिरफ्तार युवक का नाम राहुल कुशवाहा है जो आगरा के जगनेर क्षेत्र का रहने वाला है। उसने बताया कि नागपुर स्टेशन पर कुछ लोगों ने उसे चांदी से भरी बोरियां दी थीं। यह माल उसे मथुरा में एक व्यापारी को देना था।

 

यह भी पढ़ें: UP और पंजाब Police ने खतरनाक आतंकी को किया गिरफ्तार, बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हैं तार

 

कितने पैसे मिलने थे?

राहुल के मुताबिक मथुरा के कुछ व्यापारियों के कहने पर वह नागपुर से चांदी लेने गया था। चांदी को सुरक्षित पहुंचाने के बदले उसे 11,000 रुपये मिलने थे। उसने यह भी कहा कि उसे यह नहीं पता था कि बोरियों में क्या है और उसकी कीमत कितनी है।

चांदी के व्यापारियों के नाम मिले

बरामद चांदी गत्तों में पैक थी और छह व्यापारियों के नाम उन पर लिखे थे। पुलिस ने इन व्यापारियों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। GRP के पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के बाद जीएसटी टीम ने चांदी को जब्त कर लिया है। फिलहाल अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह तस्करी का मामला है या चांदी पर टैक्स चोरी की गई है। इसको लेकर आगे की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News