भारत को जल्द मिलेगा ताकतवर रेल इंजन, अब ''Bullet Train'' की तरह दौड़ेंगी मालगाड़ियां

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 03:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क. भारत में रेल नेटवर्क को आधुनिक बनाने के लिए कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। नई सुविधाओं के तहत लग्जरी ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जा रही है और बुलेट ट्रेन का प्रोजेक्ट भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है कि भारत में जल्द ही 9,000 हॉर्स पावर (एचपी) वाला देश का सबसे शक्तिशाली और आधुनिक रेल इंजन लॉन्च किया जाएगा।

9,000 एचपी का शक्तिशाली इंजन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, यह इंजन इतना शक्तिशाली होगा कि यह 4,500-5,000 टन वजन वाली मालगाड़ियों को 100 किमी प्रति घंटे की गति से खींचने में सक्षम होगा। यह इंजन अगले महीने तक उपलब्ध हो सकता है। रेल मंत्री ने गुजरात के दाहोद वर्कशॉप में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव उत्पादन फैक्ट्री का दौरा किया और बताया कि यह इंजन लगभग 89% 'मेड इन इंडिया' है। उन्होंने इंजीनियरों को चुनौती दी कि वे पूरी तरह से 'मेड इन इंडिया' इंजन बनाने का लक्ष्य हासिल करें।

सिंगल इंजन वाला लोकोमोटिव

दाहोद में बनाए जा रहे ये नए इंजन सिंगल इंजन वाले होंगे, जो भारत में अब तक के सबसे शक्तिशाली होंगे। इन 9,000 एचपी इंजन के आने से मालगाड़ी की ढुलाई में क्रांतिकारी बदलाव होगा। इसके साथ ही ये इंजन डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम, कवच और अन्य आधुनिक तकनीक से लैस होंगे। इससे रेलवे की कार्यक्षमता और सुरक्षा दोनों में सुधार होगा।

माल ढुलाई में तेजी और बुलेट ट्रेन

रेल मंत्री ने कहा कि यह इंजन माल ढुलाई के मामले में नई क्रांति लेकर आएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत लगभग 360 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है और महाराष्ट्र में भी काम तेज गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे द्वारा अनुमति न मिलने के कारण बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को पहले कुछ समय का नुकसान हुआ था, लेकिन अब कार्य को तेज कर दिया गया है।

भारत के रेलवे क्षेत्र में बदलाव

इन सभी प्रयासों से भारत के रेलवे क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आने की संभावना है। नई तकनीक, तेज गति और बेहतर सुविधाओं के साथ भारतीय रेल यात्री और मालगाड़ी दोनों के लिहाज से और भी अधिक कुशल और सुरक्षित बनेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News