नए साल पर देश को रेलवे का तोहफा, जनवरी से केबल रेल ब्रिज पर दौड़ेंगी ट्रेनें, देखें वीडियो

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 01:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नए साल पर देशवासियों को रेलवे की तरफ से एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है। रेलवे ने बुधवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में भारत के पहले केबल-स्टेड रेल ब्रिज पर टावर वैगन का सफलतापूर्वक ट्रायल रन किया गया। अगले साल जनवरी में कश्मीर ये सुविधा शुरु की जाएगी।

<

>

इस बारे में रेल मंत्री ने एक्स पर कहा कि, "जम्मू और कश्मीर में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देते हुए, यूएसबीआरएल परियोजना के लिए भारत के पहले केबल-स्टेड रेल पुल, अंजी खड्ड ब्रिज पर टावर वैगन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है।"

<

>

इस ब्रिज का काम पिछले महीने पूरा हो गया था। इसकी कन्स्ट्रक्शन पूरी होने पर पीएम मोदी ने भी इसकी प्रशंसा की थी। यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक परियोजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य कश्मीर घाटी और देश के बाकी हिस्सों के बीच रेल संपर्क प्रदान करना है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News