नए साल पर देश को रेलवे का तोहफा, जनवरी से केबल रेल ब्रिज पर दौड़ेंगी ट्रेनें, देखें वीडियो
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 01:47 PM (IST)
नेशनल डेस्क: नए साल पर देशवासियों को रेलवे की तरफ से एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है। रेलवे ने बुधवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में भारत के पहले केबल-स्टेड रेल ब्रिज पर टावर वैगन का सफलतापूर्वक ट्रायल रन किया गया। अगले साल जनवरी में कश्मीर ये सुविधा शुरु की जाएगी।
<
Giving wings to connectivity in Jammu and Kashmir, trial run of a tower wagon on India's first cable-stayed Rail bridge, the Anji Khad Bridge was successfully completed for the USBRL project. pic.twitter.com/WSSeUjjBz8
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) December 24, 2024
>
इस बारे में रेल मंत्री ने एक्स पर कहा कि, "जम्मू और कश्मीर में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देते हुए, यूएसबीआरएल परियोजना के लिए भारत के पहले केबल-स्टेड रेल पुल, अंजी खड्ड ब्रिज पर टावर वैगन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है।"
<
1st electric engine rolling through Tunnel No. 1 and the Anji Khad Cable Bridge.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) December 25, 2024
📍J&K pic.twitter.com/YOjkeJmDva
>
इस ब्रिज का काम पिछले महीने पूरा हो गया था। इसकी कन्स्ट्रक्शन पूरी होने पर पीएम मोदी ने भी इसकी प्रशंसा की थी। यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक परियोजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य कश्मीर घाटी और देश के बाकी हिस्सों के बीच रेल संपर्क प्रदान करना है।