यूपी में 1 जून से दौड़ेंगी ट्रेनें, लेकिन महाराष्ट्र में अभी बंद रहेगी लोकल

punjabkesari.in Saturday, May 29, 2021 - 12:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनें रद कर दी गई थीं जिन्हें 1 जून से फिर से शुरू किया जाएगा। भारतीय रेलवे ने विभिन्न रूटों पर चलने वाली कई ट्रेनों को 30 मई तक बंद कर दिया था। अब 1 जून से कई राज्यों में अनलॉक किया जा रहा है तो ऐसे में इन ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया जाएगा। फिलहाल लोकल ट्रेनों को चलाने का फैसला अभी नहीं लिया गया है, लेकिन उत्तर प्रदेश में इन्हें भी जल्द शुरू किया जा सकता है।

सूत्रों के अनुसार, गाजियाबाद मथुरा ईएमयू, मथुरा अलवर पेसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है, वहीं अगर बात महाराष्ट्र की करें तो यहां चार चरणों में अनलॉक प्रकिया का फैसला किया जाएगा और कम से कम अगले 15 दिन तो लोकल में सफर करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले कम आ रहे हैं लेकिन अभी भी इसे लेकर सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News