Train Ticket Booking Rules: रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव: 1 अक्टूबर से नया नियम लागू
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 10:50 AM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे में सफर करने वालों के लिए एक अहम अपडेट है। 1 अक्टूबर 2025 से IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन जनरल रिजर्वेशन टिकट बुक करने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। अब बुकिंग विंडो खुलने के पहले 15 मिनट के भीतर टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को मिल पाएंगे, जिन्होंने अपने IRCTC अकाउंट को आधार नंबर से वेरीफाई किया है। यह फैसला भारतीय रेलवे द्वारा टिकटों की बुकिंग में धोखाधड़ी और बिचौलियों की भूमिका को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है। बुकिंग के शुरुआती मिनटों में अक्सर एजेंट और सॉफ्टवेयर का दुरुपयोग कर टिकट ब्लॉक कर लिए जाते हैं, जिससे आम यात्रियों को सीट पाने में मुश्किल होती है।
नया नियम कैसे लागू होगा?
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि कोई यात्री 15 नवंबर की यात्रा के लिए नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली शिव गंगा एक्सप्रेस में टिकट बुक करना चाहता है। इस ट्रेन के लिए बुकिंग विंडो 16 सितंबर की रात 12:20 बजे खुलेगी। अब रात 12:20 से 12:35 बजे तक के समय में केवल वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार प्रमाणीकरण से जुड़ा हुआ है। इस विशेष 15 मिनट के बाद, यानी 12:35 बजे से लेकर रात 11:45 बजे तक सामान्य प्रक्रिया से बिना आधार लिंक वाले यूजर्स भी टिकट बुक कर सकेंगे। लेकिन चूंकि अधिकांश लोकप्रिय ट्रेनों की सीटें पहले ही 10-15 मिनट में भर जाती हैं, ऐसे में आधार लिंक न कराने वाले यात्रियों को सीट मिलने में कठिनाई हो सकती है।
सरकार का मकसद क्या है?
रेल मंत्रालय के अनुसार, यह कदम ईमानदार यात्रियों को प्राथमिकता देने और बिचौलियों द्वारा टिकट बुकिंग के दुरुपयोग को रोकने के लिए उठाया गया है। त्योहारों, शादी के सीजन और छुट्टियों में जब ट्रेन टिकटों की मांग सबसे ज़्यादा होती है, तब यह नियम टिकटिंग को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने में मदद करेगा।
क्या PRS काउंटर और एजेंटों पर भी लागू होगा यह नियम?
नहीं.. यह नया नियम केवल IRCTC के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म – वेबसाइट और मोबाइल ऐप – पर बुकिंग करने वाले यात्रियों पर लागू होगा। रेलवे के कम्प्यूटरीकृत PRS काउंटरों पर टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसी तरह, अधिकृत एजेंटों पर पहले से ही बुकिंग विंडो खुलने के 10 मिनट बाद तक टिकट बुक करने की अनुमति नहीं है, और इस पाबंदी में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
पहले से भी लागू है आधार की जरूरत, पर अब और सख्ती
IRCTC ने इससे पहले जुलाई 2025 में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार-वेरीफाइड अकाउंट को अनिवार्य कर दिया था। यानी तत्काल कोटे की बुकिंग केवल उन्हीं यात्रियों के लिए खुली थी, जिनका अकाउंट आधार से जुड़ा था। अब यही सख्ती सामान्य आरक्षण बुकिंग के पहले 15 मिनट पर भी लागू की जा रही है।
यात्रियों को क्या करना चाहिए?
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे 1 अक्टूबर से पहले ही अपने IRCTC अकाउंट में आधार नंबर अपडेट और वेरिफाई करवा लें। ताकि बुकिंग के महत्वपूर्ण समय में कोई रुकावट न हो।
-आधार वेरीफिकेशन प्रक्रिया बेहद आसान है:
-IRCTC की वेबसाइट या ऐप में लॉगिन करें
-"My Account" सेक्शन में जाएं
-Aadhaar KYC ऑप्शन पर क्लिक करें
-OTP वेरिफिकेशन के बाद आधार जुड़ जाएगा
बुकिंग विंडो कब खुलती है?
सामान्य आरक्षण बुकिंग यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले शुरू हो जाती है। हर दिन बुकिंग विंडो रात 12:20 बजे से रात 11:45 बजे तक खुली रहती है। नए नियम के अनुसार, पहले 15 मिनट (12:20 से 12:35 बजे तक) केवल आधार-वेरीफाइड यूजर्स को प्राथमिकता दी जाएगी।