Train Accident : ट्रेन को हादसे का शिकार बनाने की साजिश, पटरी को काटा... की-मैन की सूझबूझ से टला हादसा

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 01:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क : हाल ही में देश के कुछ हिस्सों में ट्रेनों को दुर्घटनाओं का शिकार बनाने की साजिश की खबरें सामने आई हैं। ताजा मामला बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित छपरा-गौतम स्थान खण्ड से जुड़ा है। यहां असामाजिक तत्वों ने ट्रेन के पटरी को काटकर कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्द भेदी एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की। हालांकि, यह हादसा समय रहते टल गया।

पटरी काटने की साजिश: बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच
आपको बता दें कि बिहार के छपरा और उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बीच ट्रेन की पटरी को काटकर उसे अलग कर दिया गया था। असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर यह साजिश रची थी ताकि ट्रेन डिरेल हो जाए। यह प्रयास तब हुआ जब कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्द भेदी एक्सप्रेस ट्रेन उस रास्ते से गुजरने वाली थी। लेकिन सौभाग्य से इस साजिश को समय रहते पकड़ लिया गया, और बड़े हादसे से बचा जा सका।

की-मैन की सूझबूझ से टला हादसा
की-मैन दीपक राय, जो छपरा-गौतम स्थान खण्ड के अप लाइन पर पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे, उन्होंने रेल पटरी में क्रैक देखा। की-मैन ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत सेफ्टी मानकों के अनुरूप बैनर फ्लैग लगाकर सुपरवाइजर को सूचित किया। इससे हादसे को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की गई।

रेलवे अधिकारियों की तत्परता और सुरक्षा जांच
सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पटरी की सेफ्टी को सुनिश्चित किया और कोलकाता-गाजीपुर एक्सप्रेस ट्रेन को बिना किसी दुर्घटना के 09.08 बजे पास किया। बाद में ट्रेन गौतम स्थान स्टेशन पर 09.12 बजे पहुंची और अपनी यात्रा को आगे बढ़ाया।

की-मैन को पुरस्कृत किया जाएगा
मण्डल रेल प्रबंधक ने की-मैन दीपक राय की सजगता और समर्पण की सराहना की और उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है। उनकी सूझबूझ और संरक्षा के प्रति जागरूकता की वजह से बड़ा हादसा टल गया। रेलवे प्रशासन ने उनकी ड्यूटी के प्रति ईमानदारी और समर्पण को उच्च मानक मानते हुए उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
इस साजिश के कारण फिलहाल इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन कुछ समय के लिए बाधित हो गया है। रेलवे अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News