कर्नाटक: ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, ड्राइवर समेत एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2024 - 12:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक में रविवार की सुबह हासन में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। इस दुर्घटना में कुल छह लोगों की जान चली गई जिसमें एक बच्ची भी शामिल है। हादसे के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने अस्पताल भेज दिया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब एक तेज रफ्तार कार नेशनल हाइवे 75 पर एक ट्रक से टकरा गई। सभी लोग उसी कार में यात्रा कर रहे थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है। ड्राइवर के अलावा बाकी सभी लोग चिक्काबल्लापुरा के रहने वाले एक ही परिवार से थे। 

उन्होंने बताया कि सभी लोग मंगलुरु से लौट रहे थे। हादसे के बाद शवों के पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने उसे अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मामले पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News