ट्रक ने बाइक को मारी जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2024 - 02:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दुखद हादसे में ट्रक की टक्कर से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। घटना में एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सोमवार सुबह हुई। पुलिस ने बताया कि पुलगांव थाना क्षेत्र के ढौर गांव के पास एक सीमेंट से लदा ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार राजेश साहू (32), उनकी पत्नी ऋतु साहू (28) और 12 वर्षीय एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 वर्षीय एक अन्य बालिका घायल हो गई।

साहू परिवार किसी कार्य से कचांदुर गांव गया था और वे सुबह लगभग नौ बजे मोटरसाइकिल पर अपने गांव लौट रहे थे, जब वे ढौर गांव के पास पहुंचे, तभी यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत घटनास्थल पर एक दल भेजा। शवों और घायल बालिका को अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

ग्रामीणों में आक्रोश

हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और चक्काजाम कर दिया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News