जयपुर में CM भजनलाल के काफिले के दौरान हादसा, 7 पुलिसकर्मी समेत 9 लोग घायल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 04:56 PM (IST)
नैशनल डैस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले से बुधवार को एक कार टकरा गई। यह कार रॉन्ग साइड से आ रही थी। इस हादसे में 7 पुलिसकर्मियों समेत कुल 9 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसा जयपुर के जगतपुरा स्थित NRI सर्किल के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा का काफिला वहां से गुजर रहा था, तभी अचानक रॉन्ग साइड से आ रही कार काफिले से टकरा गई।
घटना के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत सड़क पर उतरकर दुर्घटना की जानकारी ली। एंबुलेंस का इंतजार किए बिना, मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से घायल शख्स को अपनी गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया। अधिकारियों के अनुसार, यदि मुख्यमंत्री द्वारा तुरंत कदम नहीं उठाए जाते, तो घायल को अस्पताल पहुंचाने में देरी हो सकती थी, जिससे बड़ी अनहोनी हो सकती थी।