महाराष्ट्रः लातूर में दर्दनाक हादसा, गन्ने से भरी ट्रॉलीसे टकराई कार, 4 की मौत
punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2024 - 09:59 PM (IST)
नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के लातूर जिले में रविवार तड़के एक कार ट्रैक्टर-टॉली से टकरा गई और इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना लातूर-नांदेड़ राजमार्ग पर तड़के करीब तीन बजे हुई, जब कार में सवार लोग तुलजापुर स्थित एक मंदिर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि कार चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और यह ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराया। ट्रॉली पर गन्ना लदा हुआ था।
अधिकारी ने बताया कि कार में सवार नांदेड़ निवासी मोनू बालाजी कोतवाल (27), शिवराज हरिश्चंद्र लंकाधई (26), कृष्णा मांडके (24) और नरमन राजाराम कटरे (33) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति शुभम लंकाधाई गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे लातूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।