Tragic Accident In Faridkot: ट्रक से टकराई बस, 5 की मौत, 40 से ज्यादा घायल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 10:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क। फरीदकोट में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में न्यू दीप कंपनी की एक बस का ट्रक के साथ टक्कर हो गई जिसके बाद बस रेलिंग तोड़ते हुए सेमिनाले में गिर गई। इस दुर्घटना में एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

 

PunjabKesari

 

 

यह भी पढ़ें: Mahakumbh: 100 से ज्यादा विमान, किराया छू रहा आसमान... Bangalore का किराया 39 हजार के पार

 

इस हादसे में 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें तुरंत इलाज के लिए फरीदकोट के गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: प्लेन के अंदर का भयानक video...देखें, क्रैश होने के बाद कैसी होती है विमान की डरावनी हालत

 

वहीं यह हादसा काफी जबरदस्त था और इसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News