बेंगलुरु में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत, 17 से अधिक घायल
punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 07:46 PM (IST)
नेशनल डेस्कः बेंगलुरु के बाबूसापल्या में भारी बारिश के बीच मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने से उसकी चपेट में आकर 3 मजदूर की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना ऐसे समय में हुई जब शहर में भारी बारिश जारी है। उन्होंने बताया कि अग्निशमन तथा आपातकालीन विभाग के दो बचाव वाहन राहत एवं बचाव कार्य में लगाए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी बेंगलुरु) डी. देवराज ने बताया, ‘‘इमारत में कम से कम 20 लोग फंसे हुए थे। वहां से एक शव बरामद कर लिया गया है और 14 श्रमिकों को बचा लिया गया है, जबकि पांच लोग अब भी लापता हैं।'' उन्होंने बताया कि इमारत सात मंजिला थी। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पूरी इमारत ढह गई और लोग इमारत के मलबे में फंस गए।