दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार पिकअप और कार की आमने-सामने हुई टक्कर, 3 मजदूरों की मौत, 12 घायल

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 10:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना गुरुवार रात को सटाना तालुका में ताहराबाद-मुल्हेर मार्ग पर अंतापुर शिवारा के पास हुई, जहाँ एक पिकअप ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई।

कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, 15 से 20 मजदूर खोडबेल इलाके में दिनभर का काम खत्म करने के बाद एक पिकअप गाड़ी से अपने गाँव लौट रहे थे। उसी दौरान, विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पिकअप को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत घायलों को बाहर निकालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।


मृतकों की पहचान
हादसे में घायल सभी लोगों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दुर्घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी मृतक और घायल सटाना तालुका के बोरदैवत और हनुमंतपाडा गाँव के रहने वाले थे। हादसे की वजह से कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटाकर यातायात फिर से शुरू कराया। इस संबंध में जयखेड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News