भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, करंट लगने से दो लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 01:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हो गया। गणपति प्रतिमा को एक ट्रैक्टर में रख कर उसे विसर्जित करने जा रहे दो लोगों की करंट की चपेट में आने से मौत गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बिजली के संपर्क में आई मूर्ति
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना तारा कॉलोनी में शनिवार रात करीब नौ बजे हुई। पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने बताया कि जब ये लोग विसर्जन के लिए भगवान गणेश की मूर्ति को ट्रैक्टर में रखकर छोटा तालाब ले जा रहे थे, तभी वे तारा कॉलोनी इलाके में 11 किलोवॉट वाले बिजली के तार के संपर्क में आ गये।

मृतकों की हुई पहचान 
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान संजय चौरे (22) एवं राहुल ठाकुर (38) के रूप में की गई है। वर्मा ने बताया कि इस घटना में मोनू चावड़ा (30) भी करंट लगने से झुलस गया और उसका एक अस्पताल में इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News