दर्दनाक हादसा: शामली में मोटरसाइकिल सवार दंपति को ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 10:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल है। यह दुर्घटना करनाल-मेरठ राजमार्ग पर केरटू गांव के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

तेज रफ्तार ट्रक ने ली जान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक महिला की पहचान कुसुम (40) के रूप में हुई है, जबकि उनके पति सुमैर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
➤ घटनास्थल: झिंझाना थाना क्षेत्र में करनाल-मेरठ राजमार्ग पर केरटू गांव के पास यह हादसा हुआ।
➤ कैसे हुआ हादसा: शाम को कुसुम और सुमैर मोटरसाइकिल से जसोई गांव से करनाल लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
➤ झिंझाना थाना प्रभारी (एसएचओ) वीरेंद्र कसाना ने संवाददाताओं को बताया कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिर गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कुसुम को मृत घोषित कर दिया।


आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार, ट्रक जब्त
हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
➤ घायल का हाल: गंभीर रूप से घायल सुमैर का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
➤ पुलिस कार्रवाई: पुलिस ने कुसुम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसएचओ कसाना ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
➤ जांच जारी: पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News