शर्मनाक: कोविड के कारण अनाथ हुये बच्चों की हो रही तस्करी, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 12:19 PM (IST)

श्रीनगर: कोरोना वायरस के कारण अपनों को खो चुके बच्चों पर अब एक और खतरा मंडरा रहा है। कश्मीर में ऐसे गैंग का खुलासा हुआ है जो अनाथ बच्चों की तस्करी कर रहा है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।


जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुलवामा जिले के पंपोर से दो लोगों को इस मामले में पकड़ा है। पुलिस के अनुसार, पुलवामा के चाइल्ड वैल्फेयर कमेटी के चेयरमैन ने इस संदर्भ में लिखित अर्जी दी थी। उसने अवैध गोद लेने के मामलों को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई है।


शुरूआती जांच में पाया गया कि मोहम्मद राथर और एजाज अहमद डार निवासी पंपोर इस मामले में संलिप्त हैं। दोनों संबूरा में एक ट्रस्ट चलाते हैं। ट्रस्ट को सील कर दिया गया है और रिकार्ड भी जब्त कर लिया गया है। 
पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News