Traffic Rules : हेलमेट पहनने के बाद भी कट सकता है तगड़ा चालान, जानें नए ट्रैफिक नियम
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 12:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पटना के सड़कों पर अब ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना बेहद महंगा साबित हो सकता है। खासतौर से दोपहिया वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। राजधानी में बिना ISI मार्क वाले हेलमेट पहनकर बाइक या स्कूटर चलाना अब केवल चालान की बात नहीं रही — अब सीधा ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित किया जा सकता है।
गुणवत्ता ही सुरक्षा की कुंजी
हेलमेट पहनने का नियम तो पहले से है, लेकिन अब प्रशासन ने तय किया है कि केवल दिखावे का हेलमेट नहीं, बल्कि मान्यता प्राप्त और ISI सर्टिफाइड हेलमेट ही मान्य होगा। अधिकारियों का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक मौतें सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण होती हैं। ऐसे में सिर्फ हेलमेट पहन लेना काफी नहीं, उसका गुणवत्तापूर्ण और प्रमाणित होना भी ज़रूरी है।
संयुक्त चेकिंग अभियान पूरे शहर में
शहर के अलग-अलग हिस्सों, खासकर प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों ने चेकिंग शुरू कर दी है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर न सिर्फ जुर्माना लगाया जा रहा है, बल्कि लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी तुरंत शुरू कर दी जाती है।
ये हो सकते हैं सजा के प्रावधान
बिना हेलमेट या गैर-मान्यता प्राप्त हेलमेट पहनने पर ₹1000 तक जुर्माना
ड्राइविंग लाइसेंस का सीधा सस्पेंशन
ज़रूरत पड़ने पर गाड़ी की जब्ती
और तीन महीने तक की जेल भी संभव
साथ ही, हेलमेट पहनते हुए अगर स्ट्रैप नहीं बांधा गया तो भी चालान किया जाएगा
ये नियम न केवल चालक के लिए, बल्कि पीछे बैठे व्यक्ति पर भी लागू होते हैं।
लोगों को किया जा रहा जागरूक
प्रशासन इस अभियान को केवल दंडात्मक ना बनाकर, जागरूकता आधारित भी बना रहा है। जगह-जगह होर्डिंग्स, पोस्टर, लाउडस्पीकर, और सोशल मीडिया के ज़रिए नागरिकों को संदेश दिया जा रहा है — "एक अच्छा हेलमेट, आपकी जान बचा सकता है।" जिला परिवहन अधिकारी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हेलमेट को केवल चालान से बचने का तरीका न मानें, बल्कि इसे जीवन रक्षक कवच की तरह समझें।