Shimla Christ Church: शिमला में क्रिसमस मनाने गए पर्यटकों के लिए बड़ी खबर...शाम को होने वाला ये खास प्रोग्राम रद्द

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 10:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  शिमला में क्रिसमस मनाने गए पर्यटकों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल शिमला के  प्रतिष्ठित क्राइस्ट चर्च में हर साल क्रिसमस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित मध्यरात्रि प्रार्थना इस बार अचानक रद्द कर दी गई, जिससे बड़ी संख्या में पर्यटक निराश हो गए। हिमाचल प्रदेश की राजधानी के मॉल रोड पर स्थित इस चर्च में आधी रात को प्रार्थना के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज़ से आए पर्यटकों का जमावड़ा लगा था।

मध्यरात्रि के समय प्रार्थना शुरू होने की उम्मीद में चर्च पहुंचे लोगों को आयोजन रद्द होने की जानकारी चर्च परिसर में ही दी गई। सूचना के अभाव और ठंड में इंतजार के बाद जब प्रार्थना शुरू नहीं हुई, तो कई लोग मायूस होकर लौट गए।

पर्यटकों की प्रतिक्रियाएं
भोपाल से आए पर्यटक सारांश ने कहा, "शिमला आकर बहुत अच्छा लगा, लेकिन क्राइस्ट चर्च की प्रार्थना में शामिल न हो पाना निराशाजनक था। ठंड में इंतजार के बाद जब पता चला कि प्रार्थना रद्द हो गई है, तो हमें होटल लौटना पड़ा।"

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से आए प्रणव पांडे ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "मैं सिर्फ चर्च की इस प्रार्थना में भाग लेने के लिए 1,500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करके शिमला आया था। यह जानकर बेहद दुख हुआ कि आयोजन नहीं हो रहा है।"

सूचना के अभाव पर सवाल
इस आयोजन को लेकर पर्यटकों ने सूचना के अभाव पर भी नाराजगी जताई। कई लोग चर्च में भजन और प्रार्थना का हिस्सा बनने के लिए घंटों पहले पहुंच गए थे, लेकिन प्रार्थना रद्द होने की सूचना केवल चर्च में पहुंचने पर ही दी गई।

सांत्वना और उम्मीदें
हालांकि, इस घटना से निराश पर्यटकों ने शिमला की उत्सव सजावट और यहां के आकर्षणों में सांत्वना पाई। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में चर्च ऐसे आयोजनों के लिए बेहतर योजना और समय पर सूचना का प्रबंध करेगा, ताकि आगंतुकों को इस तरह की निराशा का सामना न करना पड़े।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News