45 डिग्री गर्मी में हाथ-पैर बंधे, कार में तड़पता रहा बुजुर्ग… ताजमहल घूमती रही फैमिली, तड़पते देख उड़ गए लोगों के होश!
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 07:18 AM (IST)

आगरा: दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल, जहां लोग प्यार की मिसाल देखने आते हैं, वहीं एक परिवार ने यहां अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं। महाराष्ट्र से आए एक पर्यटक परिवार ने अपने बुजुर्ग सदस्य को ताज देखने की बजाय पार्किंग में कार के अंदर बंद कर छोड़ दिया। हैरानी की बात यह है कि बुजुर्ग के हाथ एक गमछे से बांध दिए गए थे और कार को लॉक कर पूरा परिवार स्मारक देखने चला गया।
यह घटना ताजमहल की पश्चिमी पार्किंग की है, जहां सात लोगों का एक परिवार (चार महिलाएं और तीन पुरुष) महाराष्ट्र नंबर की एक गाड़ी में पहुंचा था। पार्किंग में कार खड़ी करने के बाद उन्होंने बुजुर्ग को भीतर ही बिठा दिया — न सिर्फ बिठाया, बल्कि हाथ बांधकर उन्हें गर्मी में अकेला छोड़ दिया।
बुजुर्ग को मिला जीवनदान, वो भी संयोग से
पार्किंग में तैनात कर्मचारियों को कुछ देर बाद कार के अंदर हलचल नजर आई। जैसे ही उन्होंने करीब जाकर देखा, बुजुर्ग गर्मी और घुटन के कारण अचेत से हो रहे थे। तुरंत ही टूरिस्ट पुलिस और मेडिकल टीम को सूचना दी गई। कुछ ही मिनटों में पुलिस पहुंची और कार का शीशा तोड़कर बुजुर्ग को बाहर निकाला गया। उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजने की कोशिश की जा रही थी कि तभी परिवार लौट आया।
आगरा ताजमहल आए पर्यटक परिवार ने अमानवीयता की हदें की पार,बुजुर्ग के हाथ बांध कार के अंदर बंद कर ताजमहल घूमने चले गए,सही समय पर पश्चिमी गेट पार्किंग गार्ड औऱ लोगों की पड़ गई नजर,कार के अंदर मरणासन्न हालत में बुजुर्ग को शीशे का लाक तोड़ निकाला बाहर.पुलिस ने इलाज के लिए भेजा अस्पताल pic.twitter.com/6ovdnsp12C
— Naseem Ahmad (@NaseemNdtv) July 17, 2025
सबसे हैरान करने वाला पल
परिवार के लोग लौटते ही पुलिस से कुछ कहासुनी के बाद बुजुर्ग को दोबारा कार में बैठाकर तेज़ी से वहां से निकल गए। ये पूरी घटना कई प्रत्यक्षदर्शियों ने देखी, जिनमें से कई ने इस कृत्य को ‘बर्बरता’ और ‘शर्मनाक’ करार दिया।
प्रशासन भी हैरान, जांच जारी
पर्यटन पुलिस निरीक्षक कुंवर सिंह ने बताया कि यह घटना बेहद गंभीर है। जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग को कार में जानबूझकर बंद किया गया था। घटना ने पर्यटन स्थलों की सुरक्षा और पर्यटकों की नैतिक जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।