बिहार टॉपर घोटाला पार्ट-2: गणेश को लेकर सामने आई चौंकाने वाली बात

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2017 - 03:42 PM (IST)

पटना: बिहार बोर्ड में 12वीं में टॉप करने वाले गणेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बिहार बोर्ड ने गणेश पर गलत तरीके से एडमिशन लेने का मामला दर्ज कराया था। बोर्ड ने गणेश का रिजल्ट कैंसल करते हुए स्कूल प्रशासन के खिलाफ भी केस किया था। संगीत विषय में शानदार नंबर लाकर टॉपर बने गणेश ने मीडिया के सामने माना था कि उन्हें संगीत कि कोई खास जानकारी नहीं है।

PunjabKesari
गणेश को लेकर चौंकाने वाली बातें आईं सामने
गणेश को लेकर कुछ ऐसी बात सामने आ रही है जिसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे। 1990 में गणेश कुमार ने दसवीं की परीक्षा पास की थी। गणेश ने उम्र घटाकर 12वीं की परीक्षा दी थी। गणेश ने समस्तीपुर के चकहबीब के जगदीप नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय से इंटर पास किया है। 82.6 फीसदी अंको के साथ वह आट्र्स विषय में टॉपर है। म्यूजिक में उसे 82 फीसदी, हिंदी में 92 फीसदी और सामाजिक ज्ञान में 42 फीसदी अंक मिले हैं। जब मीडिया ने गणेश से आट्र्स से जुड़े कुछ सवाल किए गए तो जवाब सुनकर बिहार में एक बार फिर टॉपर घोटाला होने के सवाल उठने लगे।गणेश कुमार मीडिया के सामने किसी भी सवाल का संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया। इसके बाद एक बार फिर से बिहार शिक्षा बोर्ड सवालों के घेरे में है। गौरतलब है कि पिछले साल भी टॉपर घोटाला कांड ने बिहार को शर्मशार किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News