कल भारत-पाक फाइनल मुकाबले में टूटेगी सालों पुरानी परंपरा, टीम इंडिया ने लिया बड़ा फैसला
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 09:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एशिया कप 2025 आने वाले कई सालों तक सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि भारत-पाकिस्तान के बीच बने तनाव के कारण भी याद रखा जाएगा। एक ओर खौफनाक आतंकी हमले और उसके बाद दोनों देशों के बीच हुई जंग ने हालात को और गंभीर बना दिया, वहीं मैदान पर भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच टकराव खुलकर सामने आया। इसी तनाव का असर फाइनल मुकाबले से पहले की परंपराओं पर भी पड़ा और पहली बार इतिहास बदल गया।
पहली बार भारत-पाक फाइनल
28 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। यह टूर्नामेंट का पहला ऐसा फाइनल होगा जिसमें दोनों टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगी। इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए आयोजन समिति ने पूरी तैयारी की थी, लेकिन टीम इंडिया ने एक अहम प्रोटोकॉल को मानने से साफ इनकार कर दिया।
पाक कप्तान संग फोटो का विवाद
हर बार की तरह इस बार भी फाइनल से पहले दोनों टीमों के कप्तानों का ट्रॉफी के साथ आधिकारिक फोटोशूट होना था। लेकिन भारतीय टीम ने स्पष्ट किया कि कप्तान सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा के साथ तस्वीर नहीं खिंचवाएंगे। भारत का रुख रहा है कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का व्यक्तिगत या औपचारिक संपर्क नहीं किया जाएगा। इस तरह एशिया कप के इतिहास की एक लंबी परंपरा टूट गई।
मैच से पहले भी टकराव
यह पहला मौका नहीं है जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान के साथ औपचारिकता निभाने से इनकार किया हो। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में टॉस के दौरान भारतीय कप्तान ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ मिलाने से इनकार किया था। मैच के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। यही रवैया सुपर-4 मुकाबले में भी अपनाया गया और अब फाइनल से पहले का फोटोशूट भी रद्द हो गया।
बढ़ते तनाव की तस्वीर
क्रिकेट इतिहास में अक्सर भारत-पाक मैचों को जुनून और रोमांच के लिए याद किया जाता रहा है, लेकिन इस बार एशिया कप 2025 में खेल के साथ-साथ राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव भी पूरी तरह हावी रहा। अब देखना होगा कि 28 सितंबर को दुबई में होने वाला ये मुकाबला केवल एक खिताबी जंग रहेगा या फिर मैदान पर भी कूटनीतिक तनाव की तस्वीर बनेगा।