कल है Aadhar Card अपडेट करने का आखिरी दिन, 15 सितंबर से लगेगा जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 02:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पहले जारी हुआ था और आपने इसके बाद कभी अपडेट नहीं किया है, तो कल यानि 14 सितंबर को आपके पास आधार अपडेट करवाने का आखिरी दिन है। एक बार मुफ्त अपडेट की समयसीमा खत्म हो जाने के बाद, किसी भी प्रकार के अपडेट के लिए UIDAI 50 रुपए का शुल्क लेगा। ध्यान दें कि यह मुफ्त सेवा केवल माय आधार पोर्टल पर उपलब्ध है। बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने मुफ्त आधार अपडेट की अंतिम तारीख 14 सितंबर तय की है। यह समय सीमा कई बार बढ़ाई जा चुकी है और इसे हाल ही में 14 जून को 3 महीने के लिए बढ़ाया गया था। वहीं, अब कल आखिरी दिन है।

ये भी पढ़ें....इंसान ही नहीं, जानवर भी करते हैं सुसाइड, जानिए कौन से जानवर उठाते हैं आत्मघाती कदम

ऐसे ऑनलाइन अपडेट करें आधार
-  माय आधार वेबसाइट (https://myaadhaar.uidai.gov.in) पर जाएं।
- अपने आधार नंबर और OTP के साथ लॉगिन करें। OTP आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
- जानकारी की जांच करें: अपनी प्रोफाइल में जाकर पहचान और पते का विवरण देखें।
- अगर विवरण सही है, तो 'मैं सत्यापित करता हूं कि उपरोक्त विवरण सही है' पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें....Bank Holidays: लगातार 6 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जानें कब और कहां रहेगी छुट्टी

त्रुटि की स्थिति में:
-यदि विवरण में कोई त्रुटि है, तो उसे सुधारने के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
संबंधित ड्रॉप-डाउन मेनू से पहचान और पते का दस्तावेज चुनें।

दस्तावेज अपलोड करें:
-चयनित दस्तावेज़ अपलोड करें। प्रत्येक फ़ाइल का आकार 2 MB से कम होना चाहिए और इसे JPEG, PNG, या PDF प्रारूप में होना चाहिए।

रीव्यू और सबमिट:-
-समीक्षा विकल्प पर जाकर सभी विवरण ध्यान से देखें। सही होने पर आधार विवरण अपडेट करने की सहमति देने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।

अगर आधार नंबर भूल गए हैं तो क्या करें?
अगर आप अपना आधार नंबर भूल गए हैं, तो आप माय आधार पोर्टल (https://myaadhaar.uidai.gov.in) पर जाकर अपना ईआईडी (EID) जान सकते हैं। इसके अलावा, आप 1947 पर कॉल करके भी ईआईडी प्राप्त कर सकते हैं और इसका उपयोग करके अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News