नोटबंदी के बाद सरकार का फैसला, 18 नवंबर तक सभी नैशनल टोल फ्री

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2016 - 02:16 PM (IST)

नई दिल्ली: रविवार देर रात प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के बाद आर्थिक मामलों पर समीक्षा बैठक बुलाई थी। समीक्षा बैठक के बाद आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि सभी अस्पतालों, पैट्रोल पंपों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर 500 और 1000 के पुराने नोट चलने की समय सीमा बढ़ा कर 24 नवंबर कर दी गई है।

18 नवंबर तक सभी नैशनल टोल फ्री
शक्तिकांत दास ने बताया कि देश के सभी टोल पर 18 नवंबर तक कोई टैक्स भी नहीं लिया जाएगा। बिजली और पानी के बिल जैसे केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा लिए जाने वाले सभी बिलों का भुगतान भी 24 नवंबर तक 500 और 1000 के पुराने नोटों से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News