एयर इंडिया की फ्लाइट में आया टॉइलट का पानी, बदबू से बेहाल हुए यात्री

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 11:51 AM (IST)

नई दिल्लीः एयर इंडिया की लंदन-दिल्ली फ्लाइट के यात्रियों को उस समय बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा जब एक ओवरफ्लो हो चुके टॉइलट का गंदा पानी इकॉनमी केबिन के कारपेट एरिया में आ गया। राहत की बात यह रही कि उस समय ड्रीमलाइनर (VT-ANN) यात्रियों से पूरा भरा हुआ नहीं था। ऐसे में फ्लाइट क्रू मेंबर्स ने जिस सेक्शन में ज्यादा पानी भर गया वहां के यात्रियों को दूसरी सीटों पर शिफ्ट कर दिया। क्रू ने कारपेट में आए पानी से भरे एरिया को कंबलों और कागजों से ढक दिया। इतना ही नहीं यात्रियों को बदबू से बचाने के लिए दिल्ली तक आने वाली लंबी फ्लाइट में परफ्यूम का भी छिड़काव किया गया।

एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि टॉइलट के बांयीं तरफ वाली नाली में एक तौलिया फंसा हुआ था जिसके चलते फ्लाइट में टॉइलट ओवरफ्लो हो गया और पानी अंदर तक आ गया। अधिकारी ने कहा कि कई यात्री तौलिया आदि को ऐसे ही फेंक देते हैं जिस कारण ऐसे समस्या बन जाती है। अधिकारी के मुताबिक केबिन क्रू ने इसको लेकर घोषणा भी की थी कि टॉइलट में तौलिये को फ्लश न किया जाए इससे जाम हो सकता है इसके बावजूद यात्रियों ने ऐसा किया और यह समस्या खड़ी हो गई। यह घटना 9 फरवरी की है। लंदन एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद ही टॉइलट की समस्या पैदा हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News